न कॉपीराइट, न प्रयोग करने की शर्त
मेरे तीनो चिट्ठों, पॉडकास्ट, और मेरे द्वारा खींचे गये चित्र (दूसरी जगह से लिये गये चित्रों में लिंक दी है) क्रिएटिव कॉमनस् शून्य (Creative Commons-0 1.0) लाईसेन्स के अन्तर्गत है। यह क्रिएटिव कॉमनस् के द्वारा निकाला गया नया लाइसेन्स है। इसमें लेखक कोई भी अधिकार अपने पास नहीं रखता है। इसकी शर्तें नायाब हैं इनको यहां देखें।
अथार्त, मेरी सामग्री कॉपी-लेफ्टेड हैं या इसे कहने का बेहतर तरीका होगा कि वे कॉपीराइट के झंझट मुक्त हैं। आपको इनका किसी प्रकार से प्रयोग व संशोधन करने की स्वतंत्रता है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि आप ऐसा करते समय इसका श्रेय मुझे (यानि कि उन्मुक्त को), या फिर मेरी उस चिट्ठी/ पॉडकास्ट से लिंक दे दें।
शायद इसी लिये, मेरे किसी अज्ञात मित्र ने, मेरे तीनो चिट्ठों को मिला कर ‘उन्मुक्त – Unmukt: हिन्दी चिट्ठाकार उन्मुक्त की चिट्ठियाँ‘ नामक वेबसाइट शुरू की है। मैं नहीं जानता कि यह कौन व्यक्ति है, वह ऐसा क्यों करता है लेकिन जानना चाहूंगा।
मेरे अज्ञात मित्र, मुझे प्रसन्नता होगी कि आप मुझे कभी ई-मेल करें। मेरा ई-मेल यह है।
मुझे प्रसन्नता होगी यदि कोई इसमें से काम की कड़ियों को हिन्दी विकिपीडिया में डाल दे।
This page describes about terms to use the matter of my (Unmukt’s) blogs, podcast, and photgraphs taken by me . It is in Hindi (Devnagri script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script, as well as translate it into any language. See the right hand widget for converting it in the other script.
नयी टिप्पणियां