आज़ादी का मतलब

कुछ दिन पहले लिनेक्स फाउंडेशन ने “I’m a Mac” और “I’m a PC” विज्ञापन के जवाब में लिनेक्स समर्थकों से “We’re Linux” विषय पर आधारित लिनेक्स विज्ञापन के लिये एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया था। इसका निर्णय तीसरी लिनेक्स कोलेबरेशन सम्मेलन, में किया गया। यह सम्मेलन ८-१० अप्रैल २००९ में सैन फ्रांसिसको में आयोजित की गयी। इसमें इस विडियो को प्रथम पुरुस्कार मिला।


इसके बारे में विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।

चित्र विकिपीडिया से

Advertisement

आज का दिन महत्वपूर्ण है

‘अरे उन्मुक्त जी, क्यों बोर कर रहे हैं। हमें भी मालुम है कि आज अलबर्ट आइन्स्टीन का जन्मदिन है। केवल आप ही नहीं हैं जिसने जीशान जी की बेहतरीन चिट्ठी पढ़ी है। हमने भी उसे पढ़ा है। दूसरों की बात मत दोहराइये।’

Read more of this post

मुझे लिनेक्स से क्यों प्यार है

इसमें शक नहीं कि चित्र हजार शब्दों से बेहतर किसी बात को कह सकता है। यह चित्र इसका प्रमाण है।

Read more of this post

बीजिंग ओलिम्पिक और लिनेक्स

अमेरिका में आप एनबीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बीजिंग ओलिम्पक देख सकते हैं पर यह सुविधा लिनेक्स वालों कर लिये नहीं है।

बीजिंग ओलिम्पिक्स लिनेक्स की टांय टांय फिस

बीजिंग ओलिम्पिक्स में - लिनेक्स की टांय टांय फिस

मालुम नहीं वे  ऐसा क्यों कर रहे हैं। शायद, ज्यादा कामुक और भावुक लोगों को वंचित रखना चाहते हैं तथा  ठंडे और कठोर लोगों को बदलना चाहते हैं। कह नहीं सकता कि यह कितनी देर चल पायेगा। क्योंकि लोग तोड़ की कोशिश में लगे हुए हैं।

मालुम नहीं हिन्दुस्तान में ओलिम्पिक दिखाया जा रहा है कि नहीं। हमें क्या करना मेरे पास तो दूरदर्शन की दिश सैटेलाइट है। उसमें भी आजकल अक्सर  सिगनल गायब रहता है – मौसम की खराबी है। ऐसे भी आता होता तो देखने कि क्या जरूरत थी हॉकी से तो हम गायब ही हैं 😦

पुनः ऐसे कभी कभी जब सिगनल ठीक रहता है तो बीजिंग ओलिम्पिक दूरदर्शन के स्पोर्टस् चैनल में दिखायी पड़ जाता है।

%d bloggers like this: