लगता है कि साइकिल चलाने का चस्का बढ़ेगा
दिसम्बर 23, 2009 3 टिप्पणियां
यह चित्र मैसाचुसेटस् इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी की वेबसाइट से।
‘उन्मुक्त जी, आप यह इसलिये कह रहे हैं क्योंकि आप साइकिल प्रेमी हैं।’
यह सच है कि मैं साइकिल प्रेमी हूं और कई काम साइकिल पर ही करता हूं। मैंने अपने साइकिल प्रेम के बारे में पहले भी लिखा है। लेकिन यह बात मैं अपने साईकिल प्रेम के कारण नहीं पर कोपेनहेगन व्हील के कारण कह रहा हूं। मैं यह भी सोचता हूं कि साइकिल चलाना, अपनी पृथ्वी मां की धरोहर को बचा रखने में सहायक है।
‘कोपेनहेगन व्हील!! यह क्या बला है?’
कोपेनहेगन व्हील, मैसाचुसेटस् इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के द्वारा बनाया गया, नयी तरह का चक्का है। यह लाल रंग का है और किसी भी साइकिल में लगाया जा सकता है। आप जब ब्रेक लगाते हैं या पहाड़ी पर नीचे जाते हैं तो यह गतिक ऊर्जा (Kinetic energy) को बाद में प्रयोग के लिये संचित कर लेता है। इस ऊर्जा से वह, चक्के के अन्दर बैटरी को चार्ज करता है।
लाल रंग के इस चक्के का प्रदर्शन कोपेनहेगन में १५ दिसंबर को २००९ को किया गया। यह हवा की स्वच्छता (प्रदूषण स्तर), आप कितना चले, और आपके रास्ते को रिकॉर्ड कर, ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन पर सूचना भेज सकता है। इसे आप सबके साथ साझा भी कर सकते हैं। इसके बारे में यह छोटी सी क्लिप देखिये।
इसको चलाने का अपना नक्शा (snob value) रहेगा। क्या कोई snob value की सही हिन्दी बतायेगा।
इस बारे में आप विस्तार से न्यूयॉर्क टाईमस् के इस लेख या फिर मैसाचुसेटस् इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के इस वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं जहां से मैंने यह इस चिट्ठी का चित्र लिया है।
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
- क्या चश्मदीद गवाह, न चाहते हुए भी, गलत बयान दे देते हैं: ►
- वकीलों की सबसे बेहतरीन जीवनी – कोर्टरूम: ►
- Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
- Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
- Linux पर सभी प्रोग्रामो में – सुन सकते हैं।
बताये गये चिन्ह पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर लें। इन्हें सारे ऑपरेटिंग सिस्टम में फायरफॉक्स में भी सुना जा सकता है। इसे डिफॉल्ट करने के तरीके या फायरफॉक्स में सुनने के लिये मैंने यहां विस्तार से बताया है।
सांकेतिक शब्द
। पर्यावरण,
। bicycle, Ecology, Environment (biophysical), Natural environment, Environmental movement, Environmentalism, Environmental science,
snob value के लिए नैतिक गौरव/अभिमान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वाह बढियां इको फ्रेंडली टेक्नोलोजी !
स्नाब वेलू -ठसक ,ठाठ बाट,नकचढेपन ????
अद्भुद खोज और बहुत काम की। ब्रेक से नष्ट होने वाली ऊर्जा का सुंदर उपयोग।