तुम जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो हज़ार
सितम्बर 27, 2008 7 टिप्पणियां
‘उन्मुक्त जी, किसका जन्मदिन है किसे बधाई दे रहे हैं, हमें भी तो बताइये। क्या अकेले ही केक खा लेंगे?’
अरे मैं अकेले थोड़े ही केक खाना चाहता हूं। इसी लिये तो आपको बता रहा हूं। २५ साल पहले २७, सितम्बर को ग्नू योजना (GNU project) का जन्म हुआ था।
‘ग्नू योजना? अरे, यह क्या बला है?’
ग्नू Gnu is not Linux शब्दों के प्रथम अक्षरों से बना शब्द है। ग्नू प्रोजेक्ट को २५ साल पहले रिचार्ड स्टालमेन (Richard M Stallmann) ने शुरु किया था। इसी से फ्री या कॉपीलेफ्टेड सॉफ्टवेयर का जन्म हुआ। मैंने चिट्ठाकारी २००६ के शुरू में प्रारम्भ की थी। शुरुवात के दौरान मैंने एक श्रंखला ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर के नाम से की थी इसी श्रंखला की कॉपीलेफ्ट और फ्री सौफ़टवेर: इतिहास कड़ी में इनके बारे में लिखा है। इसकी एक और कड़ी में ओपेन सोर्स सौफ्टवेर – क्या है में ओपेन सोर्स से इसका अन्तर बताया है। यहां आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं। यदि आप पूरी श्रंखला को एक साथ पढ़ना चाहते हैं तो ओपेन सोर्स सौफ्टवेर पर पढ़ सकते हैं।
आइये आप भी जन्न्मदिन केक का आनन्द लीजिये।
This photograph is not mine and is courtesy this post.
जन्मदिन पर आप कोई न कोई उपहार तो देना ही चाहेंगे। मैं बताता हूं कि क्या उपहार दें। क्यों नहीं एक वह प्रोग्राम प्रयोग करना शुरू करें जो को ओपेन सोर्स का हो।
क्या कहा आपको किसी इस तरह के प्रोग्राम के बारे में नहीं मालुम! कोई मुश्किल नहीं। क्यों नहीं ओपेन सोर्स की पाती – बिटिया के नाम या फिर वेलेंटाइन दिवस, ओपेन सोर्स के साथ मनायें चिट्ठी पढ़ लीजिये सब मालुम हो जायगा 🙂
लिनेक्स वास्तव में ग्नू लिनेक्स है क्योंकि यह ग्नू योजना के प्रोग्रामों पर आधारित है। इसका प्रयोग क्यों नहीं करते हैं। यदि आप,
- पुरुष हैं तो इसे प्रयोग करने के कई कारण है। यह तो आपको मालुम ही होगा कि, ‘लिनेक्स (ओपेन सोर्स) प्रेमी पुरुष ज्यादा कामुक और भावुक‘ होते हैं और महिलायें उन्हें पसन्द करती हैं 🙂
- महिला हैं तो ‘आज की दुर्गा‘ भी यही प्रयोग करेगी – महिला सशक्तिकरण की भी यही कहानी है 🙂
- … हैं तो आप जानते होंगे कि यह लोग आपकी मुश्कलों को सबसे अच्छी तरह से समझते हैं। विश्वास न हो तो आप Trans-gendered – सेक्स परिवर्तित पुरुष या स्त्री, यौन शिक्षा, मां को दिल की बात कैसे बतायें, यौन शिक्षा जरूरी है, मैं लड़के के शरीर में कैद थी, उफ, क्या मैं कभी चैन से सो सकूंगी चिट्ठियां पढ़ कर जान जाइये 🙂
२५ साल पूरे होने पर इसके बारे में जानकारी के लिये, अंग्रेजीं का यह विडियो देखिये।
यह ऑडियो फइलें ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप –
- Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
- Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
- Linux पर सभी प्रोग्रामो में – सुन सकते हैं।
बताये गये चिन्ह पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर ले।
Free software, information , Information Technology, Intellectual Property Rights, information technology, Internet, Open source software, software, software, technology, technology, technology, technology, Web, आईटी, अन्तर्जाल, इंटरनेट, इंटरनेट, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, टेक्नॉलोजी, टैक्नोलोजी, तकनीक, तकनीक, तकनीक, सूचना प्रद्योगिकी, सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेर,
अच्छी जानकारी दी है। आभार
जन्म दिन की बधाई ग्नू के जन्म दिवस पर और इसपर प्रुस्तुती के लिए उन्मुक्त जी आपको भी !
GNU के जन्मदिन पर आप के साथ सारी दुनियाँ को बधाई। हमारी शुभकामना है कि सब उन की रुचि और क्षमता के अनुसार काम करें और सारी दुनियाँ में आवश्यकता की वस्तुएँ GNU हो जाएँ।
बढ़िया जन्मदिन बधाई व्याख्यान. धन्यवाद. इससे निश्चित ही और लोग ग्नू से जुड़ेंगे.
उन्मुक्त जी,
आपका ओपन सोर्स सॉफ्टवेर के प्रति इतना सच्चा लगाव देख के बहुत ही अच्छा लगता है. जरूर इसी तरह परिवर्तन आता है.
धन्यवाद.
नीरज
Were? Were is the that song i want this is the baddest website i have seen in the internet
मानिका जी, आप किस गीत के बारे में बात कर रहे हैं। ऐसी क्या गुस्ताखी हो गयी कि आपने इसे सबसे खराब वेबसाइट बना दिया।