साधू, फुटबाल, और संगम
जून 24, 2006 2 टिप्पणियां
फुटबाल का जादू ऐसा,
साधुवों के सर भी चढ़ा।
संगम के किनारे,
खेला फुटबाल उन्होने।
देखिये ड्रिब्लिंग इनकी,
क्या किसी से कम हैं ये।
खाये मात इनसे,
रोनेलडो और पेले भी।
यह दो चित्र मेरे एक मित्र ने भेजे हैं।
यह चित्र Associated Press AP 21 June 2006 के सौजन्य से है।
यह चित्र Pioneer और PTI 21 June 2006 के सौजन्य से है।
यदि आप गणितज्ञ बूरबाकी के बारे मे जानना चाहें या पूरब-पश्चिम पिक्चर मे जीरो के महत्व वाले गाने को सुनना चाहें, या शून्य अथवा ogg म्यूज़िक फॉरमैट के बारे मे पढ़ने मे उत्सुक हों, तो उसे मेरे उन्मुक्त चिठ्ठे पर ‘शून्य, जीरो, और बूरबाकी’ कि चिठ्ठी पर यहां पढ़ सकते हैं।
Hi,
Your blog feed https://unmukts.wordpress.com/feed/ is not working. Please check.
allahabad ke chitra hai